मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल से तेज़ी पकड़ेगा खेल अवसंरचना विकास
उत्तराखंड में खेलों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की दिशा में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को खेल विभाग की समीक्षा बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि हल्द्वानी में प्रस्तावित खेल विश्वविद्यालय और लोहाघाट में बनने वाले महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की कार्यवाही में तेज़ी लाई जाए, ताकि राज्य के खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण और आधुनिक सुविधाएं जल्द उपलब्ध हो सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान तैयार की गई खेल अवसंरचना का नियमित रखरखाव और प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि इन परिसंपत्तियों के अधिकतम उपयोग के लिए राज्यभर में नियमित खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए, ताकि खेल गतिविधियों को निरंतर गति मिलती रहे और खिलाड़ियों को अनुभव व प्रतिस्पर्धा का अवसर मिले।
युवाओं के लिए अवसर और सहयोग
मुख्यमंत्री धामी ने विशेष रूप से कहा कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग को अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को हर संभव सहयोग प्रदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह न केवल युवाओं के आत्मविश्वास को बढ़ाएगा, बल्कि उन्हें अनुशासन, फिटनेस और राष्ट्र सेवा के प्रति प्रेरित करेगा।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि न्याय पंचायत स्तर से लेकर विधायक, सांसद और मुख्यमंत्री चैंपियनशिप ट्रॉफी जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए, ताकि अधिक से अधिक युवा खेलों से जुड़ सकें और प्रतिभा को राज्य स्तर पर मंच मिल सके।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए प्रोत्साहन
मुख्यमंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों को समयबद्ध पुरस्कार, छात्रवृत्ति और बीमा सुरक्षा का लाभ दिया जाए। साथ ही, 39वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारी को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण और संसाधन उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने जोर दिया कि अनुभवी प्रशिक्षकों की नियुक्ति और निजी क्षेत्र एवं कॉरपोरेट जगत की भागीदारी से खेल अवसंरचना के विकास को और गति दी जाए, ताकि खेल सुविधाओं का विस्तार गांव-गांव तक हो सके।
खेल संस्कृति को बढ़ावा देने का संकल्प
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य केवल खेल मैदानों का निर्माण नहीं, बल्कि खेल संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि राज्य के युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देना ही उत्तराखंड सरकार का संकल्प है।
बैठक में खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्या, उत्तराखंड राज्य स्तरीय खेल परिषद के उपाध्यक्ष श्री हेमराज बिष्ट, प्रमुख सचिव श्री आर.के. सुधांशु, विशेष प्रमुख सचिव श्री अमित सिन्हा, सचिव श्री शैलेश बगोली, निदेशक खेल श्री आशीष चौहान तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।