DEHRADUN: पिथौरागढ़ जिले में मुनस्यारी के मापांग के पास छिरकानी में ग्लेशियर खिसकने से मुनस्यारी-मिलम मार्ग के बंद होने की खबर है। मार्ग बंद होने के कारण लगभग 13 गांवों के लोगों का आवागमन प्रभावित हो गया है।
सबसे अधिक भेड़ पालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच, जिला प्रशासन बाधित मार्ग को खोलने में जुटा हुआ है।