दिल्ली के कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद राज्य सरकार ने प्रदेशभर में ऐसे संस्थानों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिये है।
इसी के तहत ऊधमसिंह नगर में जिला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक रुहेला के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने शहर के विभिन्न कोचिंग सेन्टरों का औचक निरीक्षण किया। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक रुहेला ने बताया कि कई जगह सुरक्षा के मानकों में कमी देखी गई है।
उन्होंने कहा कि निरीक्षण की कार्यवाही शासन को भेजी जाएगी और आगे भी प्रशासन इस तरीके से औचक निरीक्षण करता रहेगा। वहीं, प्रशासन की कार्यवाही से हड़कंप की स्थिति रही।