प्रदेश सरकार ने नोएडा में मेट्रो एक्वा लाइन को एडवांस पैसेंजर इंफॉर्मेशन डिस्प्ले सिस्टम-पीआईडीएस से युक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत पहले से स्थापित इंफॉर्मेशन डिस्प्ले सिस्टम को रिप्लेस किया जाएगा और उसकी जगह नए सिस्टम को इंस्टॉल किया जाएगा। वहीं, सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर में नए इंस्टॉलेशन व अपडेशन समेत अन्य जरूरी प्रक्रियाओं को पूरा किया जाएगा। इस परियोजना के अंतर्गत नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पाेरेशन के 21 मेट्रो स्टेशन को पीआईडीएस युक्त किया जाएगा।
प्रक्रिया में कुल 88 पीआईडीएस सिस्टम इंस्टॉल होंगे, जो मेट्रो रेलवे प्लेटफार्म के दोनों तरफ लगाए जाएंगे। इस पूरी प्रक्रिया में 11 करोड़ 27 लाख रुपए खर्च होंगे। इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए एनएमआरसी ने एजेंसी निर्धारण और कार्यावंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
एनएमआरसी मेट्रो रेल कॉरिडोर- एक्वा लाइन 29.7 किलोमीटर लंबी है और इसे नोएडा ग्रेटर नोएडा मेट्रो रेल कॉरिडोर के नाम से जाना जाता है। प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि परियोजना के अंतर्गत सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन के अप और डाउन प्लैटफॉर्म पर 2-2 यानी कुल 4 पीआईडीएस इंस्टॉल होंगे।