नई दिल्ली, 7 अगस्त: पेरिस ओलंपिक में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को तगड़ा झटका लगा है। उन्हें वजन ज्यादा होने की वजह से फाइनल मैच से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया है। इस पर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिक्रिया दी है। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा है- विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं।
आप भारत का गौरव हैं और प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणा हैं। आज का झटका दुख देता है, काश शब्द उस निराशा की भावना को व्यक्त कर पाते जो मैं अनुभव कर रहा हूँ। साथ ही, मैं जानता हूं कि आप दृढ़ता का प्रतीक हैं। चुनौतियों का डटकर मुकाबला करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है। मजबूत होकर वापस आओ। हम सब आपके साथ हैं।