Saturday, April 26, 2025

Latest Posts

न्यूगो ने भारत की पहली लंबी दूरी की इलेक्ट्रिक एसी सीटर और स्लीपर बस सर्विस लॉन्च की

भारत, अप्रैल 2024 : न्यूगो, लोगों के लिए पर्यावरण के अनुकूल परिवहन समाधान मुहैया कराने में अग्रणी, ने भारत में पहली इंटरसिटी इलेक्ट्रिक बस सर्विस लॉन्च की है। इस लॉन्‍च के साथ ही कंपनी लंबी दूरी की यात्रा में बड़ा बदलाव लाने के लिए तैयार है है। यह शून्य कार्बन के उत्सर्जन और पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिहाज से सावर्जनिक परिवहन के ठोस साधनों की व्यवस्था करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उपभोक्ताओं में अब इलेक्ट्रिक बसों को अपनाने का चलन बढ़ रहा है क्योंकि इससे शून्य कार्बन उत्सर्जन होता है और वायु प्रदूषण में कमी आती है।

न्यूगो ने भारत के प्रमुख सड़क मार्गों के लिए मल्टीपल सीटर और स्लीपर बसें तैनात की है। ये बसें बेंगलुरु-चेन्नई, बेंगलुरु-कोयंबटूर, विजयवाड़ा-विशाखापटनम, दिल्ली-जयपुर और दिल्ली-अमृतसर आदि मार्गों पर चलाई जा रही हैं। न्यूगो ने नए सड़क मार्गों पर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन कर अपना परिचालन बढ़ाने की योजना बनाई है। इन बसों को सड़क पर सुचारू रूप से चलाने के लिए चार्जिंग का इंफ्रास्ट्रक्चर भी बनाया गया है। न्यूगो ने कंपनी के कर्मचारियों में पुरुषों और महिलाओं दोनों की सक्रिय रूप से भर्ती कर इस इलेक्ट्रिक बस सेवा के संचालन में सभी के योगदान को बढ़ाया है। यह बस का इकलौता ऐसा ब्रैंड है, जिसमें महिलाएं वुमन कोच कैप्टन हैं।

ग्रीनसेल मोबिलटी के एमडी और सीईओ देवेंद्र चावला ने इस लॉन्‍च के बारे में कहा,  “न्यूगो भारत की पहली लंबी दूरी की इलेक्ट्रिक एसी स्लीपर बस सेवा लॉन्च कर अलग-अलग शहरों के बीच बसों से यात्रा करने में बड़ा बदलाव लेकर आया है। यह भारत में सार्वजनिक परिवहन के स्‍थायी साधनों को बढ़ावा देने की दिशा में एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। यह पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए नए-नए साधन प्रदान करने की हमारी लगातार प्रतिबद्धता के बेहद अनुकूल है। इससे यात्रियों और पर्यावरण दोनों को लाभ होगा। हम इलेक्ट्रिक बसों के संचालन में स्मार्ट टेक्‍नोलॉजी को शामिल कर और यात्रियों के आराम, सुरक्षा और विश्व स्तरीय सुविधाओं पर जोर देकर अपने मेहमानों की लंबी दूरी की यात्रा इलेक्ट्रिक एसी स्लीपर बसों से करने के अनुभव को निखार रहे हैं।’’

इन आधुनिक बसों का फ्रंट डिजाइन एयरोडायनैमिक के अनुसार बनाया गया है। बस में बैठे यात्रियों की सुरक्षा के लिए सड़क हादसे की हालत में बसों को पलटने से बचाने के लिए इन्हें आदर्श और अनुकूल वजन के गैल्वेनाइज्ड आयरन (जीआई) ट्यूब से बनाया गया है, जिससे निरंतर गति पर नियंत्रण से इन बसों के संचालन में कम बिजली खर्च हों। मोनोकॉक चेसिस डिजाइन ड्राइविंग के समय बस पर कंट्रोल बनाए रखती है और बस में यात्रियों के आरामदायक और सुरक्षित सफर के लिए स्थिरता प्रदान करता है। बसों में बाहरी रियर-व्यू मिरर दिया गया है, जिसे इलेक्ट्रिक रूप से एडजस्ट किया जा सकता है। इन बसों में चढ़ने का पायदान काफी नीचा बनाया गया है, जिससे यात्री आराम से बस में सवार हो सकें। पायदान को बनाते समय बुजुर्ग और दिव्यांग यात्रियों को चढ़ने-उतरने में कोई असुविधा न होने देने का विकल्प दिया गया है। कुल मिलाकर इस इलेक्ट्रिक बस में यात्रियों के सफर को सुरक्षित और आरामदायक बनाने की कई विशेषताएं हैं। न्यूगो ने भारत की पहली लंबी दूरी की इलेक्ट्रिक एसी सीटर और स्लीपर बस सर्विस लॉन्च की

इसी तरह, इलेक्ट्रिक बसों के अंदर भी यात्रियों के सफर को सुविधाजनक बनाने के लिए कई सुविधाएं दी गई हैं, जिसमें 1220 एमएम की बड़ी सीटें, मुलायम टच वाले एबीएस इंटीरियर्स, बसों के अंदर भरपूर रोशनी के लिए एलईडी स्ट्रिप्स शामिल हैं। इसके अतिरिक्त बसों को दी जाने वाली व्यक्तिगत सुविधाओं में रात में पढ़ने के लिए लैंप और मोबाइल को चार्ज करने के लिए हर बर्थ के लिए यूएसबी चार्जिंग कनेक्शन दिए गए हैं। यह बसें कई आधुनिक सुरक्षा फीचर्स से लैस हैं, जिसमें ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम, पैंसेजर सैलून कैमरा, इमरजेंसी बटन के अतिरिक्त बसों में आग लगने की स्थिति में इसे तुरंत पहचान कर इसे बुझाने का इंतजाम भी शामिल है।

न्यूगो की इलेक्ट्रिक स्लीपर बसें शून्य कार्बन उत्सर्जन के साथ पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिहाज से परिवहन के साधनों का बेहतरीन विकल्प है। इन बसों के चलने में कोई शोर या कंपन नहीं होता। इसके साथ ही इसमें रिजेनरेटिव ब्रेकिंग जैसी तकनीक शामिल की गई है। यात्रियों को सुविधाजनक और आनंददायक सफर का अनुभव कराने में ये सभी विशेषताएं अपना योगदान प्रदान करती हैं।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.