हर साल 22 अप्रैल को ये दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य पर्यावरण को होने वाले खतरों के प्रति लोगों को जागरूक करना और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रोत्साहित करना है। प्राकृतिक आपदाओं, जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण के कारण पर्यावण को अत्यधिक नुकसान पहुंचता है। ऐसे में अगर लोग अपने स्तर पर भी पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संकल्प लें, तो पृथ्वी के संरक्षण में बहुत मदद मिलेगी। इस अवसर पर आज प्रदेश में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।