16 अप्रैल से अब तक कुल 12 लाख 48 हजार 131 पंजीकरण हुए हैं। सर्वाधिक 4 लाख 22 हजार 129 पंजीकरण केदारनाथ धाम के लिए हुए हैं। वहीं, बद्रीनाथ के लिए 3 लाख 56 हजार 716, यमुनोत्री के लिए 2 लाख 19 हजार 619, गंगोत्री धाम के लिए 2 लाख 31 हजार 983 और हेमकुंड साहिब के लिए 17 हजार 684 पंजीकरण हुए हैं।
गौरतलब है कि 10 मई को यमुनोत्री, गंगोत्री और बाबा केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे, जबकि 12 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट भी ग्रीष्मकालीन दर्शन के लिए खुलेंगे। वहीं, 25 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट भी खोले जाएंगे।