DEHRADUN: केदारनाथ धाम में लगातार स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिला पंचायत, नगर पालिका, नगर पंचायत और सुलभ इंटरनेशनल के सहयोग से ये अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान पर्यावरण मित्रों ने मंदिर परिसर से गोल चबूतरे और आस्था पथ तक साफ-सफाई की। केदारनाथ के नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी चंद्रशेखर चौधरी ने बताया कि धाम में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभियान के जरिए करीब एक क्विंटल प्लास्टिक व कचरा एकत्रित किया गया।