Tuesday, February 18, 2025

Latest Posts

 आगरा में केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने किया प्राचीन बलकेश्वर मेले का शुभारंभ 

आगरा में आज  सावन माह के दूसरे  सोमवार को शिवालयों  में दुग्धाभिषेक कर पूजा अर्चना की जा रही। राजेश्वर, बल्केश्वर, मनकामेश्वर, कैलाश और रावली शिव मंदिर पर सुबह चार बजे से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम  किये हैं।
इससे पहले आगरा में रविवार शाम को शिव की  नगर परिक्रमा शुरू हुई।  रात भर पूरा शहर बम-बम भोले के जयकारों से गूंजता रहा।  टी-शर्ट और नेकर पहने लाखों युवक परिक्रमा के लिए निकल पड़ो और पूरी रात 60  किलोमीटर लंबे परिक्रमा मार्ग पर मन:कामेश्वर, राजेश्वर मंदिर, रावली, पृथ्वीनाथ, कैलाश, वनखंडी होते हुए यह शिव भक्त आज सुबह बल्केश्वर मंदिर  पहुंच कर जयघोषों के बीच प्राचीन शिवलिंग का जलाभिषेक कर रहे हैं।
इस दौरान शिव मंदिरों को बिजली की झालरों से सजाया गया है। भक्तों के विश्राम स्थल, खाने-पीने की हर जगह व्यवस्था की गयी है । पूरा शहर भोले भगवान की भक्ति में लीन है । उधर प्राचीन बल्केश्वर महादेव मंदिर पर लगने वाले  मेले का शुभारंभ रविवार क़ी शाम केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल द्वारा किया गया। मेले मे लाखों की संख्या में लोगों का जन  सैलाब उमड़ पड़ा है

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.