उत्तराखंड : टिहरी जिले की नगर पंचायत घनसाली और नगर पंचायत चमियाला को अब कूड़े के निस्तारण के लिए दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। लंबे समय से कूड़ा घर के लिए जूझ रही इन दोनों नगर पंचायतों को अब कूड़े निस्तारण के लिए जगह मिल गई है। जिला प्रशासन ने घनसाली-टिहरी मार्ग पर असेना गांव के पास कूड़ाघर के लिए स्थान चयनित कर दिया है।
इसके लिए भूमि हस्तांतरण का काम हो चुका है और कूड़ाघर बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बाइट 1- अपूर्वा सिंह, उपजिलाधिकारी घनसाली नया डंपिंग जोन बनने से बालगंगा डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ ही चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों को भी राहत मिलेगी। कूड़े की समस्या से जूझ रहे स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया है। बाइट-2- डॉ. नरेंद्र डंगवाल, अध्यक्ष, व्यापार मंडल घनसाली