उत्तराखण्ड में केदारनाथ धाम और यात्रा मार्ग पर फंसे तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए आज दूसरे दिन भी राहत और बचाव अभियान जारी रहा। अब तक छह हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं को सकुशल रेस्क्यू किया गया है। केदारनाथ धाम में फंसे तीर्थयात्रियों को रेस्क्यू करने के लिए भारतीय सेना के चिनूक और एमआई-17 हेलिकॉप्टर की मदद भी ली गई, लेकिन मौसम खराब होने के चलते हेलीकॉप्टर सुबह एक बार फंसे लोगों को लाने के बाद वापस उड़ान नहीं भर सका। हालांकि, एनडीआरफ, एसडीआरफ और पुलिस की मदद से पैदल रेस्क्यू अभियान लगातार जारी रहा।
अभी भी करीब पांच सौ से ज्यादा श्रद्धालुओं की सूचना है और सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। आज चलाए गए बचाव अभियान में एक हजार पांच सौ लोगों को पैदल मार्गों से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया और चार हेलीकॉप्टर के जरिए करीब छह सौ तीर्थयात्रियों को यात्रा मार्ग से सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। वर्षा और भूस्खलन के कारण केदारनाथ यात्रा अगले आदेश तक रोकी गई है।
इस बीच, मौसम विभाग ने कल चमोली और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही राज्य के अन्य हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।