उत्तराखंड : युवाओं को लोक-संस्कृति की जानकारी देने और उसकी समझ बढ़ाने के लिए पौड़ी के रामलीला मैदान में उत्तराखंडी लोकनृत्य कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। एक सांस्कृतिक मंच की ओर से आयोजित कार्यशाला में लोक संस्कृति की जानकारी देने के साथ ही लोकनृत्यों का प्रषिक्षण भी दिया जा रहा है।
यह प्रषिक्षण एक माह तक दिया जाएगा। कार्यशाला के दौरान जूनियर व सीनियर वर्ग में गढ़वाली वेशभूषा प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। आयोजन समिति के मुखिया भारत सिंह ने बताया कि कई वर्षों से इस तरह की कार्यषाला आयोजित की जा रही है।