उत्तराखंड : टीएचडीसी इंडिया का पंप स्टोरेज प्लांट परियोजना की पहली यूनिट की कमीशनिंग की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ गया है। परियोजना की 250 मेगावाट यूनिट का मैकेनिकल रन आज सफल रहा।
इसके साथ ही परियोजना की कमीशनिंग का काउंटडाउन भी शुरू हो गया है। टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक एलपी जोशी ने बताया कि टिहरी बांध अपनी संपूर्ण क्षमता 2400 मेगावाट बिजली उत्पादन के लक्ष्य के काफी करीब पहुंच गया है। 1000 मेगावाट टिहरी प्रोजेक्ट और 400 मेगावाट कोटेश्वर बांध पहले से ही संचालित हो रहे हैं।
अब 1000 मेगावाट की पीएसपी परियोजना भी सफलता के बहुत निकट है। दूरदर्शन से बातचीत में अधिशासी निदेशक ने बताया कि टिहरी पीएसपी की पहली यूनिट का मैकेनिकल रन बीते दिवस सफलतापूर्वक किया गया है, जिसमें पूरा वाटर कांटेक्ट सिस्टम है। इसे पानी से फिल कर दिया गया है। इसके सारे गेट्स और सारी टेस्टिंग शत प्रतिशत सफल रही है। अगले माह से उत्पादन होने वाली बिजली को ग्रिड से जोड़ दिया जाएगा।