सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच ने हिंडनबर्ग के आरोपों का खंडन किया। दंपति ने कहा कि सभी वित्तीय दस्तावेज़ पहले ही सेबी को सौंपे जा चुके हैं।
नई दिल्ली, 11 अगस्त:
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच ने अमेरिका की शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन किया है। एक बयान में, दंपति ने कहा कि उनके जीवन और वित्त की जानकारी पूरी तरह से साफ-सुथरी है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में वे सेबी को सभी जरूरी दस्तावेज और जानकारी दे चुके हैं।
माधबी पुरी बुच और धवल बुच ने यह भी कहा कि हिंडनबर्ग रिसर्च ने उनके खिलाफ चरित्र हनन का प्रयास किया है, क्योंकि सेबी ने उनकी कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की थी। इस बयान के जरिए उन्होंने यह स्पष्ट किया कि वे किसी भी वित्तीय दस्तावेज को सार्वजनिक करने में पूरी तरह से तैयार हैं और इसमें कोई हिचकिचाहट नहीं है।