उत्तराखंड : बागेश्वर में आज केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा ने जिला विकास समन्वय समिति और निगरानी समिति की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि जिले के विकास में कोई भी कमी नहीं रहेगी। बैठक में केंद्रीय राज्यमंत्री ने जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि बागवानी को बढ़ावा देने के लिए जिले में अभिनव कार्य किए जाए।
इसके साथ ही उच्च गुणवत्ता के फलों की बाग़वानी के लिए हिमाचल प्रदेश से विशेषज्ञों की टीम को आमंत्रित कर स्थानीय बागवानों को प्रशिक्षण देकर प्रेरित करें।
वहीं श्री टम्टा ने जल जीवन मिशन में हो रहे कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पानी की समस्या दूर करने और जल जीवन मिशन की हर शिकायत को दूर करने के लिए हर गांव और हर पंचायत में एक बैठक का आयोजन किए जाने के निर्देश दिए।