जनपद हमीरपुर में मुहम्मद साहब के जन्मदिन बारावफात का पर्व जश्न ऐ ईद मिलादुन्नबी धूमधाम से मनाया जा रहा है l
इश्लामी परचमों संग जुलूस ए मुहम्मदी निकाला गया अंजुमन फिदाये रसूल शहर इंतजामिया कमेटी के सदर वली अहमद साबरी ने बताया कि जुलूस में रीमिक्स कव्वाली व नात नहीं बजेगी और किसी भी परचम में लोहे की राड का इस्तेमाल नहीं किया जायेगा