राष्ट्रीय पोषण माह के तहत महोबा मुख्यालय के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में चित्र प्रदर्शनी लगाई गई जिसका शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश सिंह ने किया।
प्रदर्शनी के माध्यम से मोटे अनाज एवं हरी सब्जियां एवम प्रोटीन युक्त आहार को एकत्रित करके पोषण स्टॉल लगाए गए। इस कार्यक्रम का आयोजन जीव विज्ञान प्रवक्ता स्वतन्त्र और अनिल त्रिवेदी के मार्गदर्शन में किया गया।
प्रधानाचार्य कमलेश सिंह ने बच्चों को पोषण आहार से संबंधित विशेष जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बच्चों को अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखना है। उन्होनें कहा कि प्रयास करें कि आप आपने भोजन में प्रोटीन विटामिन आयरन कैल्शियम अवश्य होना चाहिए। इसके साथ ही विद्यालय में चित्र प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया