देहरादून, 18 मई — उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया और उनके प्रतिनिधिमंडल का गर्मजोशी से स्वागत एवं अभिनंदन किया। आयोग की यह यात्रा राज्य के वित्तीय ढांचे को समझने और राज्य सरकार की आवश्यकताओं पर विचार-विमर्श करने के उद्देश्य से हो रही है।
डॉ. पनगढ़िया के नेतृत्व वाले इस उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल में आयोग की सदस्य श्रीमती एनी जॉर्ज मैथ्यू, श्री मनोज पांडा, श्री सौम्या कांति घोष, सचिव श्री ऋत्विक पांडे, संयुक्त सचिव श्री के.के. मिश्रा, और संयुक्त निदेशक सुश्री पी. अमरूथावर्षिनी शामिल रहे।
मुख्यमंत्री ने राज्य की विशेष भौगोलिक और सामाजिक परिस्थितियों का हवाला देते हुए आयोग से उत्तराखंड को विशेष आर्थिक सहायता देने की अपील की। उन्होंने कहा कि पर्वतीय राज्य होने के नाते उत्तराखंड को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए अतिरिक्त संसाधनों और विशेष योजनाओं की आवश्यकता है।
राज्य सरकार की ओर से मंगलवार को सचिवालय में प्रस्तावित बैठक में वित्त आयोग के समक्ष राज्य के विकास और वित्तीय आवश्यकताओं को लेकर विस्तृत प्रस्तुति दी जाएगी। इसके अलावा आयोग नगर निकायों, पंचायत प्रतिनिधियों और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से भी संवाद करेगा ताकि सभी पक्षों की राय प्राप्त की जा सके।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल, मुख्य सचिव श्री आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव श्री आर.के. सुधांशु, सचिव वित्त श्री दिलीप जावलकर समेत वित्त विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।