मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने उत्तराखण्ड विधान सभा में नेशनल ई विधान एप्लीकेशन की ईएफसी (व्यय वित्त समिति) बैठक में प्रोजेक्ट को पूरा करने हेतु अवशेष राशि 14 करोड़ रूपये की स्वीकृति दी मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सचिवालय में उत्तराखण्ड विधान सभा में नेशनल ई विधान एप्लीकेशन की ईएफसी (व्यय वित्त समिति) बैठक में इस प्रोजेक्ट को पूरा करने हेतु अवशेष राशि 14 करोड़ रूपये की स्वीकृति दी। विदित है कि संसदीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सभी राज्यों के विधान सभा को म्. ।ेेमउइसल वत म्.क्मउवबतंबल के रूप में स्थापित किये जाने के उद्देश्य से छंजपवदंस म्टपकींद ।चचसपबंजपवद च्तवरमबज (छमट।) कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी राज्यों के विधान सभा भवनों को ळतममद ळवअमतदंदबम ज्ववस वित च्ंचमतसमेे ।ेेमउइसल के रूप में विकसित किये जाने हेतु 90ः10 के अनुपात में धनराशि स्वीकृत की गयी है जिसके अन्तर्गत केन्द्र सरकार द्वारा उत्तराखण्ड राज्य को कुल रू0 13.944 करोड की धनराशि स्वीकृत करते हुए प्रथम किस्त के रूप में रू0 2.509 करोड की धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है। इस सम्बन्ध में प्रशासनिक विभाग (उत्तराखण्ड विधान सभा, सचिवालय) द्वारा नेवा कार्यक्रम के संचालन के लिए कम्प्यूटर एवं उसके सहवर्ती उपकरणों तथा आई०टी० उपकरणों तथा आवश्यक तकनीकी मैनपॉवर आदि एवं आवश्यक म्समबजतपबंस कार्य तथा फर्नीचर हेतु आई०टी०डी०ए० के माध्यम से डी०पी०आर० तैयार करायी गयी है। प्र०वि० द्वारा उपलब्ध करायी गयी डी०पी०आर० के अनुसार विधान सभा भवन देहरादून के आवश्यक कार्यों हेतु रू0 18.91 करोड तथा विधान सभा भवन, गैरसैंण के आवश्यक कार्यों हेतु रू0 12.87 करोड का प्राविधान किया गया है। प्र०वि० द्वारा अवगत कराया गया है कि संसदीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा डी०पी०आर० पर अनुमोदन प्रदान करते हुए केन्द्रांश के रूप रू0 13.944 करोड की धनराशि स्वीकृत की गयी है तथा शेष धनराशि रू0 17.766 करोड को राज्य सरकार द्वारा वहन किये जाने का प्रस्ताव दिया गया है। बैठक में अपर सचिव श्री सी रविशंकर, श्री विजय कुमार जोगदण्डे सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग