केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के माध्यम से उत्तर प्रदेश के विकास की गति को बढ़ाते हुए आज राज्य के मंत्रियों और सांसदों, विधायकों तथा अधिकारियों की उपस्थिति में मिर्जापुर में 1750 करोड़ रुपये की 2 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
इन दोनों परियोजनाओं के पूरा होने से श्रद्धालुओं के लिए मिर्जापुर जिले के धार्मिक स्थलों तक पहुंचना आसान हो जाएगा, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। मिर्जापुर सहित प्रयागराज तथा पूर्वांचल के कई जिलों में आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी। गंगा नदी पर 4-लेन मिर्ज़ापुर बाईपास के निर्माण से ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी और मिर्जापुर-अयोध्या के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी, जिससे व्यापार बढ़ेगा।
********