राजस्व एवं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा पिछले 24 घंटे में भारी बारिश और बादल फटने से हुई है भारी तबाही। मंत्री ने आज साय कुल्लू जिला के बागीपुल और शिमला जिला के समेज आसपास के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा। उन्होंने बताया राहत एवं लापता लोगों के खोज के कार्यों को युद्ध स्तर पर किया गया है आरंभ। नुकसानियों का भी किया जा रहा है आकलन। वी ओ।
राजस्व एवं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज साय कुल्लू जिला के निर्माण उप मंडल के बागीपुल व आसपास के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया । उसके बाद उन्होंने झाकड़ी अधिकारियों के साथ बैठक कर भावी रणनीति बनाई। उन्होंने अधिकारियों को युद्ध सत्तर पर कार्य कर हालत सामान्य करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। बाइट। राजस्व एवं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने झाकड़ी में बताया कि समेज नामक स्थान से 36 लोग लापता है, 25 से अधिक घर बह गए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सीनियर सेकेंडरी स्कूल को भी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा बागी पुल के समीप भी 7 लोग लापता है। उन्होंने बताया कि लोगों की जमीन व सरकारी संपत्ति को भी भारी नुकसान पहुंचा है उन्होंने बताया कि बागी पुल वाले इलाके में तीन पुल बह गए हैं और 25 से ज्यादा पैदल पुल बह गए हैं ।
सात लोग यहां से भी लापता है। उन्होंने बताया बागीपुल में 10 मकान बह गए हैं । सड़कों और पेय जल योजनाओं को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया मंडी के पदर इलाके में भी तबाही हुई है सात लोग लापता है। उन्होंने बताया कि बीते कल कोटखाई इलाके में तूफान आने से सेब की फसल को भी क्षति पहुंची है। सभी नुकसानियो का आकलन किया जा रहा है।