Sunday, May 11, 2025

Latest Posts

जल जीवन मिशन से महिलाओं के जीवन में आया बदलाव

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन ने बदल दी ग्राम चिरपोटी की तस्वीर

रायपुर, 06 दिसम्बर 2024

छत्तीसगढ़ राज्य में जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण इलाकों में लगभग 80 प्रतिशत घरों में नल से जल पहुंचाने का काम पूरा हो चुका है। इस मिशन के तहत राज्य में 50 हजार ग्रामीण घरों में नल कनेक्शन दिए जाने के विरूद्ध अब तक 39 लाख 82 हजार घरों में नल कनेक्शन के माध्यम से जलापूर्ति होने लगी है। इस मिशन के तहत बीते एक वर्ष में लगभग साढ़े लाख नल कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। जल जीवन मिशन के चलते ग्रामीण इलाकों में एक ओर जहां पेयजल की समस्या का निदान हुआ है, वहीं दूसरी ओर इस मिशन से ग्रामीण महिलाओं को बड़ी राहत मिली है। घर में पानी की व्यवस्था हो जाने से महिलाओं के चेहरे पर खुशी की चमक आई है।

दुर्ग जिले के ग्राम चिरपोटी में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल पहुंचने से ग्रामीणों विशेषकर महिलाओं के जीवन में बड़ा बदलाव ला दिया है। पहले पानी की किल्लत से जूझ रहे इस गांव में महिलाओं को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब हर घर में नल से स्वच्छ पेयजल पहुंचने लगा है। इस योजना ने न केवल पानी की समस्या का समाधान किया, बल्कि गांव की महिलाओं के जीवन को भी पूरी तरह बदल दिया। जल जीवन मिशन की शुरुआत के बाद चिरपोटी गांव में पाइपलाइन बिछाकर हर घर में नल कनेक्शन प्रदान किया गया। इसके तहत गांव की 450 से अधिक आबादी को स्वच्छ जल आपूर्ति सुनिश्चित हुई है।
गांव की कुलेश्वरी साहू, जो 28 वर्ष की हैं, ने अपनी गर्भावस्था के दौरान पानी लाने में होने वाली कठिनाइयों को साझा करते हुए कहा, “एक गर्भवती महिला के लिए दूर से पानी लाना बेहद मुश्किल होता था। मेरे छोटे बेटे को मेरी मदद करनी पड़ती थी। इससे हमारा स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा था। घर में नल की सुविधा मिलने से हमारी यह समस्या पूरी तरह खत्म हो गई है। हमारा पूरा परिवार अब इस सुविधा से खुश है।”
इसी गांव की 50 वर्षीय उर्वशी साहू, जो एक गृहिणी और जलवाहिनी सदस्य हैं, ने बताया कि जल जीवन मिशन ने उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया है। उन्होंने कहा, “पहले मैं केवल घर के कामों तक सीमित थी, लेकिन अब मैंने प्रशिक्षण लिया और अन्य महिलाओं को भी प्रेरित किया। इस मिशन की वजह से मुझे दिल्ली में प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित होने का अवसर भी मिला, जो मेरे लिए गर्व का क्षण था।” 34 वर्षीय निधृति चौहान, जो 2017 में इस गांव की बहू बनकर आईं, ने कहा, “पहले मुझे पानी लाने के लिए दूर तक जाना पड़ता था, जिससे मेरा काफी समय और ऊर्जा बर्बाद होती थी। लेकिन अब जल जीवन मिशन के तहत घर में ही नल से जल की सुविधा मिलने से हमारा जीवन आसान हो गया है। इससे हमें अन्य कामों पर ध्यान देने का समय मिल रहा है।”

गांव में व्यापक बदलाव

जल जीवन मिशन के तहत चिरपोटी के हर घर को नल कनेक्शन देने के बाद महिलाओं का जीवन आसान हो गया है। अब वे पानी की चिंता से मुक्त होकर परिवार और समाज के विकास में योगदान दे रही हैं।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.