प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह सिलिकॉन कूटनीति का युग है और भारत सेमीकंडक्टर पावर हाउस बनने के लिए हर कदम उठाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार देश में चिप उत्पादन की संख्या बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है ताकि हर डिवाइस को भारत में निर्मित चिप से लैस किया जा सके। प्रधानमंत्री ने आज ग्रेटर नोएडा में सेमीकॉन इंडिया 2024 का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत चिप का एक बहुत बड़ा कंज्यूमर है।
इसी चिप पर हमने दुनिया का सबसे बेहतरीन डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर बिल्ट किया है। भारत का यूपीआई हो, रुपे कार्ड हो, भारत के लोगों की रोजमर्रा की जिदंगी का हिस्सा बन गए हैं। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान देश में इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए की गई विभिन्न बतिविधयों पर प्रकाश डाला। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी लगाने के लिए 50 प्रतिशत स्पोर्ट भारत सरकार दे रही है। भारत की नीतियों के कारण ही बहुत कम समय में 1.5 ट्रिलियन रुपये से ज्यादा के इन्वेस्टमेंट इस क्षेत्र में भारत में हो चुके हैं।
प्रधानमंत्री ने डिजिटल इंडिया पहल की सफलता पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि देश इसके गुणक प्रभाव को देख रहा है। उन्होंने कहा कि पहले देश मोबाइल फोन का आयात करता था, लेकिन अब यह मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक और निर्यातक बन चुका है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में उत्तर प्रदेश सेमीकंडक्टर नीति-2024 लागू की गई है। इस नीति में कई तरह की छूट के आकर्षक प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में उत्तर प्रदेश ने लगातार टॉप अचीवर स्टेट का दर्जा हासिल किया है। प्रदेश में निवेश के अनुकूल वातावरण बनाने की दिशा में अनेक कदम उठाये गये है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में प्रदेश ने लगातार टॉप अचीवर का दर्जा हासिल किया है।
ऐसी कंडक्टर आईटीआईएएस डाटा सेन्टर इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग डिफेंस एंड एरिया स्पेस, इलेक्ट्रॉनिक विकले, वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक एमी-सेमी, टेक्सटाइल्स व टूरिज्म आदि से संबंधित 27 सेक्टोरियल पॉलिसिस वर्तमान में प्रदेश में लागू है। उद्यमियों की सुविधा के लिए टेक्नोलॉजी का अधिक से अधिक उपयोग हो, तो इसके लिये सिंघल विंडो निवेश मित्र के माध्यम से 450 से अधिक ऑनलाइन सेवाएं संचालित की जा रही है। केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार ने डिजिटल इंडिया और दूरसंचार मिशन के माध्यम से नागरिकों के हाथों में प्रौद्योगिकी पहुंचाई है।
उन्होंने कहा कि देश में सेमीकंडक्टर उद्योग का विकास इस दृष्टिकोण को और मजबूत करेगा। इस सम्मेलन में 250 से अधिक प्रदर्शक और 150 वक्ता भाग ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने सम्मेलन में आज वर्कफोर्स डेवलपमेंट पवेलियन का उद्घाटन भी किया। इस सम्मेलन का उद्देश्य भारत की सेमीकंडक्टर रणनीति और योजना का प्रदर्शन करने के साथ ही देश को सेमीकंडक्टर के एक वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करना है।