जनजातीय जिला किन्नौर में कल से ही निचले क्षेत्र में बारिश और ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हो रहा है जिससे जिले में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है जिले में बारिश होने के कारण जो सब का सीजन इन दिनों जोरपर है उस पर भी असर पड़ा है जिसके कारण सेब तूड़ान का काम रुक गया है।
वहीं ज़िले में इन दिनों पर जो पारंपरिक फसल फाफरा, ओगला और मटर का भी सीजन को भीं बारिश ने रोक दिया है। ज़िले को जोडने वाली एनएच पांच निगुलसरी ब्लॉक प्वाइंट को छोड़ कर अन्य जगह सभी वाहनों के लिए खुला है। समाचार लिखें जाने तक ज़िले में बारिश का क्रम जारी है।