कटिहार, 17 सितंबर (पीबीएनएस) : पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मोत्सव पर आज मुस्लिम धर्मावलंबियों ने ईद-ए-मिलादुन्नबी का त्यौहार श्रद्धा के साथ मनाया। इस अवसर पर कटिहार में भी आज जश्ने ईद मिलाद उन नबी का भव्य जुलूस निकाला गया।
इस अवसर पर हजारों की संख्या में उन्हें मानने वाले श्रद्धालु जुलूस में शरीक हुए। यह भव्य जुलूस डीएस कॉलेज से निकल शहर के विभिन्न मार्ग होते हुए राजेन्द्र स्टेडियम में समापन किया गया। इस मौके सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे