रजपुरा क्षेत्र के मुरादाबाद को अलीगढ़ और बुलंदशहर से जोड़ने वाले संभल-अनूपशहर मार्ग पर हुआ आज सुबह भीषण हादसा हुआ। तेज रफ्तार पिकअप सड़क किनारे बैठे नौ लोगों को रौंदा, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि पांच घायलों को रजपुरा सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। यह सभी लोग सुबह के समय अपने खेतों पर आए थे, जिसके बाद सड़क पर बैठ गए थे। घटना तकरीबन 6:30 बजे की है।
संभल की तरफ से जा रहे तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें कुचल दिया। ग्रामीणों का दावा है कि पिकअप चालक ने गलत साइड जाकर टक्कर मारी है। जिसमें ओमपाल पुत्र प्रेमपाल, पूरन सिंह पुत्र सुखराम, धारामल पुत्र अमर सिंह और लीलाधर पुत्र यादराम की मौके पर ही मृत्यु हो गई।