Friday, April 25, 2025

Latest Posts

ग्रामीण विकास मंत्रालय ने पशुधन क्षेत्र में आजीविका हस्तक्षेप के तालमेल के लिए भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया

पशुधन आय बढ़ाने के साथ-साथ परिवारों की पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा करने की कुंजी है: श्री चरणजीत सिंह

प्रविष्टि तिथि: 15 MAR 2024

ग्रामीण विकास मंत्रालय ने भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड (बीएफआईएल) के साथ एक गैर-वित्तीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। यह समझौता ज्ञापन डीएवाई-एनआरएलएम के आजीविका हस्तक्षेप का समर्थन करने के लिए पशुधन और मत्स्य विकास में उनकी गतिविधियों को समन्वयित करने के लिए है। समझौता ज्ञापन पर ग्रामीण विकास मंत्रालय के अपर सचिव श्री चरणजीत सिंह और कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री जे श्रीधरन ने नई दिल्ली में हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्रालय की संयुक्त सचिव श्रीमती स्मृति शरण, उप सचिव सुश्री निवेदिता प्रसाद, उप निदेशक श्री रमन वाधवा और राष्ट्रीय मिशन प्रबंधक डॉ. विवेक कुंज, बीएफआईएल के चीफ पीपुल ऑफिसर श्री किशोर संबाशिवम, मुख्य प्रबंधक डॉ. प्रेम नाथ सिंह और श्री असद अहमद भी उपस्थित थे।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001655U.jpg

श्री चरणजीत सिंह ने कहा कि पशुधन आय वृद्धि के साथ-साथ परिवारों की पोषण संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने की कुंजी है। उन्होंने बल देते हुए कहा कि हमें स्पष्ट आउटपुट के साथ परिपूर्ण दृष्टिकोण पर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीएफआईएल पहले से ही पशुधन क्षेत्र में अधिकांश लाभार्थियों के साथ जेएलजी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन के क्षेत्र में महिलाओं के साथ काम कर रहा है, इसलिए इसे औपचारिक रूप देने के लिए रास्ते तलाशे जाने चाहिए।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002PVWY.jpg

कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री जे श्रीधरन ने भारत सरकार के साथ सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और यह सुनिश्चित किया कि बीएफआईएल सर्वोत्तम प्रदर्शन करने और समुदाय को सहमति के अनुसार सर्वोत्तम लाभ प्राप्त करने में सक्षम बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003XD7T.jpg

समझौता ज्ञापन के हिस्से के रूप में प्रारंभिक चरण में राष्ट्रीय स्तर पर डीएवाई-एनआरएलएम का समर्थन करने के लिए एक केंद्रीकृत परियोजना निगरानी इकाई (पीएमयू) की स्थापना की जाएगी और महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, झारखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु और बिहार में राज्य परियोजना निगरानी इकाई विकसित की जाएगी। पीएमयू में पशुधन (संबंधित राज्य में आवश्यकता के अनुसार), मार्केट लिंकेज आदि के विशेषज्ञ शामिल होंगे। बीएफआईएल पशुओं को बुनियादी स्वास्थ्य देखभाल सहायता के लिए डीएवाई-एनआरएलएम के तहत विकसित पशु सखियों (गांव में अंतिम मील विस्तार कार्यकर्ता) को भी मजबूत करेगा।

हस्तक्षेप का अन्य क्षेत्र पशुधन क्लस्टर सुविधा, आईटी सक्षम इकोसिस्टम विकसित करना और डीएवाई-एनआरएलएम के स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) परिवारों को पशु चिकित्सा देखभाल और सुविधा सहायता प्रदान करना होगा।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.